लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक आजम खान को फेंफड़ों में शिकायत और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खान को बुधवार देर रात न्यूमोनिया और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के सघन चिकित्सा केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से जारी बयान के अनुसार आज खान की जरूरी जांच कराई गई हैं। उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डा दिलीप दुबे की अगुवाई में चिकित्सकों का दल उनके बेहतर इलाज़ के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।