अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर के खिलाफ कोतवाली थाने में विधवा महिला कार्मिक ने मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ माथुर पर पीड़ित महिला ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने तथा जातिय भेदभाव का आरोप लगाया है। स्थानीय भगवानगंज निवासी कार्मिक चांदनी हाडा ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह वर्ष 2009 से जिला परिषद में जिला प्रशिक्षण समन्वयक संविदा पर कार्य कर रही है।
पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर गत दिनों पद सम्भालने वाले सीओ माथुर से मिलने गई जहां उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। वह मानसिक तौर पर इतनी आहत हुई कि उसे पुलिस में मुकदमा दर्ज कराना पड़ रहा है।
बहरहाल कोतवाली पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर सीओ माथुर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अजमेर उपाधीक्षक छवि शर्मा मामले की जांच कर रही है।