जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ज्वैलरी शोरूम को लूटने आए चार बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश मुरैना के गिरोह के हथियारबंद चार बदमाशों के जयपुर में ज्वैलरी शोरूम लूटने के लिए आने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बोलेरो से कालवाड़ की तरफ़ से झोटवाड़ा की ओर आ रहे बदमाशों ने कालवाड़ रोड पर नाकाबंदी को तोड़कर अपनी बोलेरो गाड़ी को भगाकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीमों ने बदमाशों को पीछा कर उन्हें रोक लिया।
पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने बोलेरो को अंदर से लॉक कर लिया और दरवाजा नहीं खोला बाद में पुलिस ने शीशे तोड़कर गेट खोला तो एक बदमाश ने पुलिस को हथियार दिखाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चारों बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पंकज शर्मा उर्फ ढोलू, संतोष सिंह चौहान उर्फ कृष्णा निवासी अंबा मुरैना मध्यप्रदेश, भूपेश यादव उर्फ भुपेन्द्र निवासी कोतवाली मुरैना मध्यप्रदेश और तरुण गौड़ निवासी सुभाष नगर-ए रीको एरिया पाली शामिल हैं। बदमाशों के पास से दो पिस्तौल तीन मैग्जीन, 13 कारतूस, दो एयरगन, कुछ मास्टर चाबियां और बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है।