अलवर। राजस्थान में अलवर के तिजारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने तिजारा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।
गहलोत का हेलीपैड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा विधायकों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद सड़क मार्ग से तिजारा जैन मंदिर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक एबीवीपी के कार्यकर्ता आ गए। उन्होंने गहलोत एवं काफिले को काले झंडे दिखाते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने की प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर रास्ते में आ गए। युवाओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
केन्द्र सरकार आईआरसीपी परियोजना को शीघ्र लागू करें: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 13 जिलों की जल परियोजना की आईआरसीपी एक महत्वकांक्षी परियोजना है। इसे केंद्र सरकार को राष्ट्रीय परियोजना मानते हुए शीघ्र लागू लागू करना चाहिए।
गहलोत ने आज यह बात अलवर जिले के तिजारा में कार्यक्रम में भाग लेने आने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय जल योजना जिस पर 40 हजार करोड रूपए व्यय होंगे और हमारी कोशिश जाएगी इसे बंद नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली में रविवार को हुई नीति आयोग की बैठक में भी इस पर विस्तृत चर्चा की गई। अनेक मामलों में राजस्थान का पक्ष रखा गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 909 हजार करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना लागू नहीं की गई तो 13 जिलों में पानी का संकट पैदा हो जायेगा। ये योजना समय पर पूरा नहीं हो पाएगी।
भरतपुर जिले में साधु संत द्वारा अवैध खनन को लेकर की गई आत्मदाह एवं सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि साधु ने वहां आत्मदाह क्यों किया क्योंकि वहां लीगल माइंस थी अन लीगल खनन नहीं है। धार्मिक स्थल को देखते हुए उसके बावजूद भी हमने साधु-संतों की बात को मानते हुए वहां खनन पर रोक लगाई है।
गहलोत ने किए भगवान चन्द्रप्रभ के दर्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर जिले के तिजारा कस्बा पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तिजारा स्थित भगवान चन्द्रप्रभ देहरा मंदिर में भगवान चन्द्रप्रभ के दर्शन किए।
गहलोत के साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली आदि सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे जिनकी देहरा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अनिल कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र जैन कुमार जैन, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष राकेश सहित अनेक पदाधिकारियों ने अगवानी की तथा उन्हें मंदिर में ले जाकर विधी पूर्वक दर्शन कराये। मंदिर में लगभग दस मिनट रूकने के बाद गहलोत सहित अन्य सभी नेता रवाना हो गए।
इस अवसर पर अशोक गहलोत को मंदिर कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मंदिर को देखकर इसमें हो रही कलाकारी की सराहना की।