चित्तौड़गढ़। राजस्थान में वेदांत ग्रुप के हिंदुस्तान ज़िंक संयत्र में शुक्रवार शाम संदिग्ध रूप से फट गया जिसकी चपेट में आने से एक दर्जन श्रमिक झुलस गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम बरसात के दौरान पुठोलि स्थित वेदांत ग्रुप के हिंदुस्तान ज़िंक सन्यत्र में एसिड टैंक धमाके के साथ फट गया जिससे एक अज्ञात श्रमिक कंकाल में बदल गया वहीँ दर्जन भर श्रमिक झुलस गए जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जंहा से नौ श्रमिकों को उदयपुर रैफर कर दिया गया। आधिकारिक रूप से सभी श्रमिक 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए है जिनमे से पांच की हालत अत्यंत गम्भीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगरार तहसीलदार थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली। वंही अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू पंहुचे जबकि कोई अन्य प्रशासनिक अदिकारी आते उससे पहले ही सभी हताहतों को उदयपुर रैफर कर दिया। गंगरार थाने पर फ़िलहाल कोई प्रकरण दर्ज़ होने से भी इनकार किया है।