अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ सोमवार को जबरदस्त धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान सरकारी इमारतों तथा निजी प्रतिष्ठानों पर शहीदों के अविस्मरणीय बलिदान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज पूरी आन, बान और शान के साथ लहराया गया।
इस मौके पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के आगरा गेट जयपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप स्वास्तिक मोटर्स का समूचा परिसर फूलों से सजावट के जरिए तिरंगे के तीन रंगों से सराबोर नजर आया। दिन भर शहनाई और नगाडा वादन के जरिए आजादी के तरानों की धुन गूंजती रही। पेट्रोल पंप आने वाले हर ग्राहक को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया तथा बच्चों को चाकलेट बांटी गईं। पंप पर लगाई गई विशेष झांकी के अलावा सेल्फी पाइंट को लेकर ग्राहकों ने खूब रुची ली तथा तिरंगे के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहा।
पंप के पार्टनर राजेश अंबानी ने बताया कि 1958 से संचालित इस पंप पर यूं तो हर साल स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाता है पर इस बार हर घर तिरंगा अभियान ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। अपने अपने घर प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाने की मिली आजादी के कारण ही आयोजन को विशाल रूप दिया जा सका। पंप पर आने वाले ग्राहकों ने खुशी और उत्साह के साथ आजादी के जश्न में शिरकत की।
इससे पहले 11 अगस्त को हिन्दुस्ताल पेट्रोलियम की ओर से विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर मांगलियावास स्थित सांई कृपा पेट्रोल पंप पर प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी का बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अवलोकन किया।