कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में तिरंगा फहराया और सलामी ली।
इंदिरा गांधी सरानी पर दिन के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेते हुए ममता बनर्जी ने मंच से नीचे उतर कर आदिवासी नृतकों के साथ कदम मिलाए। कार्यक्रम में हेलीकाप्टर से फूल बरसाये गए और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन में भाग लिया। शहर और राज्य की पुलिस और सरकार के कई अन्य विभागों ने परेड में हिस्सा लिया।
ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि वह एक ऐसे भारत का सपना देखती हैं जहां कोई भूखा न रहे और कोई भी महिला असुरक्षित महसूस न करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा भारत के लोगों के लिए एक सपना है। मैं एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहती हूं, जहां कोई भूखा न रहे, जहां कोई महिला असुरक्षित महसूस न करे, जहां हर बच्चा शिक्षा की रोशनी देखे, जहां सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस महान राष्ट्र के लोगों से मेरा वादा है कि मैं अपने सपनों के भारत के लिए हर रोज प्रयास करूंगी। उन्होंने सभी लोगों से भारत के लिए उनके सपने के बारे में पूछा और अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हो गए है। आज हम अपने पूर्वजों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं जिनके कारण भारत को आजादी मिली और हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें भारतीयों की पवित्र विरासत को संरक्षित रखना और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोगों के अधिकारों एवं गरिमा को बनाए रखना चाहिए। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।