जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैरा मिलिट्री फोर्सेज एवं पुलिस के ट्रकों में रुपए भरकर भाजपा कार्यालय पहुंचाने के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य करार दिया हैं।
तिवाड़ी ने आज अपने बयान में कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्सेज एवं पुलिस पर जिस प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं इस प्रकार के आरोप मुख्यमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। बिना किसी प्रमाण के इस तरह की बात कहना नितांत ही गैर जिम्मेदाराना हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना वक्तव्य वापस लेना चाहिए अथवा क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस बात से घबराए हुए हैं की नेशनल हेराल्ड के मामले में जो कानूनी कार्यवाही हो रही है, उनको लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा होगी और उन्होंने जो सार्वजनिक सम्पत्ति, गैर कानूनी तरीके से हड़पी है उसको वापस देना पड़ेगा।
गहलोत के भाजपा के जो कार्यालय बन रहे हैं वह पैसा कहां से आ रहा है के बयान पर श्री तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा के जितने भी कार्यालय बन रहे हैं वह सारे वैधानिक है। सारे एक नंबर के पैसे से बन रहे हैं और भाजपा को जो चंदा मिला है, जिसका प्रमाण चुनाव आयोग के पास उपलब्ध है और सार्वजनिक भी किया हुआ है इसलिए इस प्रकार का वक्तव्य देकर मुख्यमंत्री केवल अपनी बौखलाहट और हताशा प्रकट कर रहे हैं।