गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार तड़के मालगाड़ी और यात्री रेलगाड़ी की टक्कर में 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के करीब 2:30 बजे उस समय हुआ जब छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही यात्री रेलगाड़ी को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे रेलगाड़ी पटरी से उतर गई।
उन्होंने कहा कि हालांकि ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए थे लेकिन दुर्घटना को टाला नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री रेलगाड़ी को तीन घंटे से अधिक विलंब के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।