सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऑफिस के बगल में स्थित स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर में गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट से भयानक आग लग गई। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पड़ोस में स्थित घनी आबादी वाली कांशीराम आवास कॉलोनी, सीएमओ कर्मचारी आवासीय परिसर और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को रात में लगभग 10:15 बजे स्टोर रूम में अचानक एक सिलेंडर विस्फोट हुआ और स्टोर रूम में आग लग गई। इसके बाद लगातार करीब 6 घमाके हुए जिससे आसपास इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगो ने मुख्य मार्ग रोक दिया गया। इस विस्फोट से कमरे की दीवारें और छत टूट गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग का यह ऑक्सीजन कलेक्शन सेंटर व दवाओं का भी स्टॉक रूम है।
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग बुझाने का काम किया। इससे आग पर काबू पाए जाने के बाद सिलेंडरों में विस्फोट होना बंद हो सका। इस स्थिति को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई है। साथ ही चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।