Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिसोदिया के घर सीबीआई छापे का मकसद ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना : आप - Sabguru News
होम Delhi सिसोदिया के घर सीबीआई छापे का मकसद ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना : आप

सिसोदिया के घर सीबीआई छापे का मकसद ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना : आप

0
सिसोदिया के घर सीबीआई छापे का मकसद ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापे का मकसद शराब नीति नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके ‘शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल’ को रोकना है।‌

सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल तीन बार दिल्ली का चुनाव जीते हैं। दिल्ली में तीन बार भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने का काम किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीती। दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है। पूरे देश में केजरीवाल का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पहुंच रहा है।

पूरे देश में केजरीवाल के नाम पर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अभी 2 दिन पहले भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का अभियान शुरू किया। जिसके समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग जुड़ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है और चुनाव में जीत रहे हैं। एक के बाद दूसरे और तीसरे राज्य में पहुंच रहे हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल है। दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात में नींद नहीं आती। उनको सिर्फ एक ही चिंता लगी रहती है कि कैसे केजरीवाल को रोकना है? कैसे शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को रोकना है?

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अब केजरीवाल आपसे रुकने वाला नहीं हैं और ना ही शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल रुकने वाला है। आपने हमारे स्वास्थ्य मंत्री को जिसने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल पूरी दुनिया को दिया, उसको उठा करके जेल में डाल दिया। अब हमारे शिक्षा मंत्री को जेल में डालने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री को जेल में डालने की तैयारी कैसे हुई?

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसा क्षेत्र है, जहां पर केजरीवाल मॉडल पूरी दुनिया और पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है। अमरीका का अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में छपता है कि कोरोना के दौरान लाखों लोगों की मृत्यु हुई। अमरीका का अखबार मोदी सरकार की असलियत को पूरी दुनिया के सामने रखता है। वही अमरीका का न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार कल मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल और केजरीवाल मॉडल की चर्चा करता है।

सिंह ने कहा कि सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी का मकसद शराब नीति नहीं है। इसका मकसद सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोकना है। अगर शराब नीति मुद्दा होती तो सबसे पहली जांच गुजरात के अंदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की होती जो नकली शराब बनाते हैं। गुजरात में जहरीली शराब पीकर सैंकड़ों लोगों की जान चली गई है। शराब मुद्दा होती तो जांच गुजरात के भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए थी। उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी सहित किसी भी एजेंसी ने जांच नहीं की। ऐसे में मुद्दा अरविंद केजरीवाल के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को रोकना है।