Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में गंभीर बीमारी के दर्द से तड़प रहा आदिवासी मरीज! - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही में गंभीर बीमारी के दर्द से तड़प रहा आदिवासी मरीज!

सिरोही में गंभीर बीमारी के दर्द से तड़प रहा आदिवासी मरीज!

0
सिरोही में गंभीर बीमारी के दर्द से तड़प रहा आदिवासी मरीज!

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड के भैसासिंह गांव के नईवला फली निवासी एक मरीज को उसके शरीर में उत्पन्न बीमारी के दर्द की पीडा झेलना नरक काटने की सजा से भी ज्यादा कष्टदायक बन गया है। उसे पहले पेट में चुंभन जैसा लगता था अब पेट से बाहर खून से सना मांस बाहर निकल आया है।

नई वेलाफली भैसासिंह ग्राम पंचायत निवासी मरीज वेलाराम पुत्र नरसाजी गरासिया गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। उसे तीन माह पहले पेट में हल्का चूंभन जैसा लगता था। धीरे धीरे चूंभन बढ़ने लगी। असहनीय होने पर परिजनों ने उसे आबू पर्वत के ग्लोबल हॉस्पिटल में जांच कराई, जहां जांच करने के बाद चिकित्सकों ने कैंसर होना बताया और अहमदाबाद इलाज करवाने के बारे में रेफर किया।

आयुष्मान भारत और चिरंजीवी योजना में नहीं हो सका था रजिस्ट्रेशन

परिवार जन मरीज को अहमदाबाद ले गए वहां पर करीब 10 लाख रुपए उपचार का खर्च बताया तथा कहा कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होने पर निशुल्क उपचार होगा। आयुष्मान कार्ड के अभाव में परिजन उसे लेकर वापस राजस्थान यहां पर भी चिरंजीवी योजना में नाम रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने से अब मरीज का उपचार खटाई में पड़ गया है लगातार पेट से ऊपर बढ़ रहा खून से सना मांस और दर्द मरीज के जीवन लीला की सांसें गिन रहा है।