भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कैथवाडा थाना क्षेत्र में झँझपुरी में एक नंदी की पीठ में कुल्हाडी मारकर उसे क्रूरता के साथ गम्भीर रूप से घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
जिले के मेवात क्षेत्र में आये दिन होने बाली गौकशी की घटनाओं के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने के लिए घटित की गई इस वारदात की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए लोगो ने आक्रोश व्यक्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
यहां गौरतलब है कि गुरूवार को क्रूरता की सीमाओं को लांघते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी को मारी गई कुल्हाड़ी नंदी की पीठ में कई घण्टों तक धंसी रही जिसे पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने वन विभाग के सहयोग से नंदी को ट्रेंकुलाइज कर निकलवाया और उपचार के लिए एक निजी स्वयंसेवी संस्था के पास भिजवाया।
थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि नंदी को कुल्हाडी मारकर घायल करने के आरोपी बल्लो खां उम्र 59 साल निवासी गढीझीलपटटी थाना कैथवाडा को गांव पसोपा के पास से गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी की जाएगी तथा वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा।