भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भरतपुर में जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा एवं दलाल को आज 37 हजार 200 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गई की उसकी फर्म द्वारा करवाए जा रहे वाहनों के रजिस्ट्रेशन की एवज में जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी द्वारा एक दलाल कपिल शर्मा के जरिये 37 हजार 200 रूपए की मांग की जा रही है।
परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रेप की कार्यवाही की गई। इसके तहत परिवादी ने दलाल कपिल शर्मा निवासी पुराना बयाना बस स्टेंण्ड भरतपुर को परिवादी से 37 हजार दो सौ रूपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो टीम ने इस मामले में आरोपी दिलीप तिवारी एवं लिपिक अनिल कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।