जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं। विश्वविद्यालय में पांचवी बार निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष बना हैं। निर्मल चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल को करीब 1500 मतों से हराया।
निर्मल को 4043 मत मिले जबकि निहारिका ने 2578 मत हासिल किए जबकि एनएसयूआई की प्रत्याशी रितु बराला तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 2010 मत मिले। इस चुनाव में एबीवीपी उम्मीदवार नरेन्द्र यादव चौथे स्थान पर रहे और उन्होंने 988 मत प्राप्त किए।
इस चुनाव में विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी अमीषा मीणा उपाध्यक्ष तथा महासचिव पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार अरविंद जाजड़ा निर्वाचित हुए हैं जबकि संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की धरा कुमावत ने चुनाव जीता हैं। इसी तरह महाराजा कालेज में संदीप गुर्जर और कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की हैं।
राजस्थान कॉलेज से लक्ष्यराज चुण्डावत अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर राहुल चौधरी, महासचिव के लिए राहुल कुमार मीणा, संयुक्त सचिव पर रोहित चौधरी ने जीत दर्ज की है।
उधर, महारानी कॉलेज में मानसी वर्मा ने अध्यक्ष का चुनाव जीता हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर कपिसा, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज बानो विजेता घोषित की गई हैं। हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर सोमू आनंद, उपाध्यक्ष पद पर सारा इस्माईल, महासचिव पद पर प्रीती बारहट एवं संयुक्त सचिव पद पर नेहा शर्मा विजयी घोषित की गई है।
कुलदीप सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष निवार्चित
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के के कुलदीपसिंह सुवावत निवार्चित हुए है। कुलदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयुआई के देव सोनी को 1158 मतों से हराया। कुलदीप को 3988 मत मिले जबकि देव सोनी को 2830 वोट मिले थे। महासचिव के लिए एबीवीपी के कपिश जैन ने जीत हालिस की है।