सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनुपर जिले के देवबंद में धार्मिक स्थलों पर अंडा फेंक कर सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सहारनपुर देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि देवबंद में धार्मिक स्थलों पर अंडे फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश को नाकाम कर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। राय ने बताया कि देवबंद में 21 अगस्त की रात जन्माष्टमी के जुलूस पर भी इन युवकों ने फ्लाई ओवर से अंडे फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवकों में देवबंद नगर के मोहल्ला सराय कहरान का निवासी अहमद पुत्र असजद, खानकाह निवासी शहबान पुत्र सूफीयान, सरसावा निवासी सादिक पुत्र साजिद एवं मुस्तफाबाद गोकुलपुरी दिल्ली निवासी अफजल पुत्र दिलशाद शामिल हैं।
चारों युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग गुलेल से लोगों के घरों और धार्मिक स्थलों पर अंडे फेंकते थे। जिससे लोग भड़क जाएं और आपस में लड़ें। एसपी देहात ने बड़ी घटना होने से पूर्व इन चारों शरारती युवकों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया।