जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 395 नये मामलों के साथ जयपुर में एक और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार हालांकि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में 102 की कमी आई लेकिन जयपुर एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9624 पहुंच गया।
नए मामलों में सर्वाधिक 104 जयपुर में सामने आए जबकि भरतपुर में 49, जोधपुर में 36, अलवर एवं राजसमंद में 27-27, अजमेर में 17, प्रतापगढ़ में 16, दौसा एवं भीलवाड़ा में 15-15, जैसलमेर में 13, कोटा में 11, सवाईमाधोपुर में आठ, बीकानेर एवं उदयपुर में सात-सात, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, सीकर एवं सिरोही में छह-छह, बूंदी में पांच, डूंगरपुर एवं झालावाड़ में तीन-तीन, टोंक एवं हनुमानगढ़ में दो-दो तथा बांसवाड़ा एवं पाली में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि आठ जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 13 लाख सात हजार 732 हो गई। प्रदेश में 705 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 94 हजार 762 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ पांच लाख 36 हजार 431 नमूने लिए गए हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3346 हैं। इनमें सर्वाधिक 1178 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि भरतपुर में 302, अलवर में 242, जोधपुर में 215, अजमेर में 133, उदयपुर में 105 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।