Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का बाघसुरी स्कूल में आगाज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का बाघसुरी स्कूल में आगाज

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का बाघसुरी स्कूल में आगाज

0
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का बाघसुरी स्कूल में आगाज

बाघसुरी/नसीराबाद। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में खेल दिवस के अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिले की हर ग्राम पंचायत में उत्साह के साथ आगाज हुआ। इसी क्रम में बाघसुरी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लाक श्रीनगर के प्रांगण में समारोहपूर्वक खेलों की शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि गुमान मन पोखरना, गोवर्धन गुर्जर, मोहनलाल राजोरा, देवेंद्र सिंह गुर्जर, रमेश गोयल की मौजूदगी में ध्वजारोहण के बाद खिलाडियों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी। शांति के प्रतीक कबूतरों के जोड़े को उड़ाकर पहला मैच शूटिंग बाल वॉलीबाल मैच करवाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पोखरना ने खिलाडियों का उत्साह वर्घन करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर आयुवर्ग के व्यक्तियों की सहभागिता से खेलों का एक वातावरण बनेगा।

उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह संदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।

देवेन्द्र गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन उनको सही मंच नहीं मिलने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

मोहनलाल राजोरा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल से स्थानीय बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तरह के आयोजन से लाखों बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढे़ंगे। समारोह में सूरजमल चौधरी, कल्याणमल पांडर, पृथ्वीराज चीता, बाबू खान समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

अजमेर में महेंद्रजीत मालवीय ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ