Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में 17 वक्ता मोदी सरकार पर बरसे - Sabguru News
होम Delhi महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में 17 वक्ता मोदी सरकार पर बरसे

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में 17 वक्ता मोदी सरकार पर बरसे

0
महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में 17 वक्ता मोदी सरकार पर बरसे

नई दिल्ली। कांग्रेस की भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 17 नेताओं ने सभा को संबोधित किया और सभी ने गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए।

कांग्रेस की रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित ‘हल्ला बोल रैली’ में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी साहित 17 वक्ताओं ने संबोधित किया। रैली स्थल पर लोग दस बजे से पहले पहुंच गए थे जबकि गांधी एक बजे के करीब रैली स्थल पर पहुंचे।

रैली को सबसे पहले असम से युवा सांसद गौरव गोगोई ने संबोधित किया और कहा कि सिर्फ एक नेता यानी राहुल गांधी ही देश के लिए लड़ रहा है। रैली में आए लोगों की भीड़ साबित करती है कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस का यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है।

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि मोदी सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है और इस रैली के माध्यम से सरकार को कड़ा संदेश जाएगा। अशोक चह्वाण ने कहा कि सरकार गरीबों को महंगाई से मार रही है और देश के गरीब की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए यह रैली आयोजित की गई है।

राजस्थान से कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार ने महंगाई जबरदस्त बढाकर जनता पर जो प्रहार किया है उसको लेकर सरकार को अब जगा कर ही रहेंगे। मुकुल वासनिक ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ जो खिलवाड किया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ जंग की शुरुआत हो गई है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का नाम लिए बिना पार्टी से उनके इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस एक दरिया है और इसमें लोग आते जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जनता से जुडे हैँ और यही वजह है कि गांधी ने देश की जनता से जुड़ने और भारत को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो रैली का आयोजन किया है।

कांग्रेस रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी देश के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस रैली के माध्यम से किसान, गरीब और आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचा रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा ने कहा कि रैली में शामिल विशाल जन समुदाय बताता है कि देश में गांधी के नेतृत्व में बदलाव की बयान आने वाली है।

जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम रसूल ने कहा कि इस सरकार में गरीब बदहाल है और जो गरीब है वह और गरीब होता जा रहा है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि मोदी सरकार उद्योगपतियों का दस लाख करोड रुपए का कर्ज माफ कर सकती है लेकिन महंगाई रोकने के लिए उसके पास कोई उपाय नहीं हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर बहुत डरी हुई है। संसद में इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है। संसद सत्र के दौरान उसे चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया लेकिन टालती रही लेकिन अंत में उसे इजाजत देनी पड़ी। उनका कहना था कि यह गूंगी बहरी सरकार है जो विपक्ष की बात और जनता की आवाज नहीं सुनती है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम मरने में असमर्थ साबित हो रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि वह लागातार महंगाई को लेकर हल्ला कर रहे हैं लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नेता प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी स्वाभाविकरूप से प्रमुखता से छाये रहेंगे। उनका कहना था कि लोग महंगाई से बहुत त्रस्त हैं लेकिन सरकार कुछ भी कदम उठाने को तैयार नहीं है।

नफरत और डर पैदा कर रही है मोदी सरकार : राहुल गांधी