अजमेर। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा तक बाजारों व प्रतिष्ठानों का सामन दुकान के बाहर नहीं रखा जाएगा। यह निर्णय विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सामूहिक रूप से बैठक कर लिया।
दरगाह बाजार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष होतचन्द सीरनानी, महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी, दरगाह बाजार में संरक्षक जोधा टेकचन्दानी, विधि सलाहकार लीलाराम सीरनानी, जनक मूलानी, घनश्याम रामरख्यानी, कमल लालवानी, कमलेश मूलचन्दानी, हरीश बच्चानी, गोविन्द कुचीलिया, दिलीप सामनानी, साजन छबलानी, होतचन्द मोटवानी, धान मण्डी देहली गेट के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी, देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी, उपाध्यक्ष तरूण टिक्यानी, लक्ष्मण भागवानी, मंगेश पारचा, मुकेश कुमार सुकरिया, गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश छबलानी, विजय छबलानी, महासचिव दिनेश कुमार टांक, ताराचन्द लालवानी, गोविन्द लालवानी, महावीर सर्किल के अध्यक्ष व महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव दिनेश यादव, भागचन्द दौलतानी सहित अन्य के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार व्यापारीबंधु आगामी 8 सितम्बर तक बांग्लरादेश की प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अजमेर यात्रा तक अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकान के बाहर नहीं रखेंगे।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में लिए गए निर्णय के अनुसार भारत सरकार की अनुमति से विदेशी मेहमान के आगमन पर देश के अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए व्यापारी वर्ग जिला प्रशासन एवं पुलिस को कानून एवं व्यवस्था बनाने में सहयोग करेगा ताकि हमारी एकता व सदभावना का संदेश विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया जा सके।
महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संरक्षक संतोष बर्मन, ओम प्रकाश टांक, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, किशोर टेकवानी, रमेश चेलानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी सहित अन्य ने व्यपारियों से आगामी तीन दिनों तक सामान दुकानों के बाहर नहीं रखने और अस्थाई अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है।