तिरुवनंतपुरम। केरल में कोल्लम के एक होटल से पुलिस ने श्रीलंका के 11 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें मछली पकड़ने के जहाज में कनाडा ले जाने की योजना बना रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मुताबिक तमिलनाडु क्यू ब्रांच पुलिस से सूचना मिलने के बाद केरल पुलिस ने सोमवार को श्रीलंकाई नागरिकों को एक होटल से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनमें से दो, दो सप्ताह पहले पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद तमिलनाडु पहुंचे और लापता हैं।
जबकि अन्य नौ शरणार्थी के रूप में भारत आए और दक्षिणी तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक पुनर्वास केंद्र में रह रहे थे। जिसके बाद क्यू ब्रांच ने उन दोनों के फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्हें कोल्लम में पाया और केरल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जब केरल पुलिस ने कोल्लम के एक होटल पर छापा मारा, तो दोनों को नौ अन्य श्रीलंकाई लोगों के साथ पकड़ लिया गया। जिन्होंने अधिकारियों को बताया कि वे शरणार्थी के रूप में तमिलनाडु के तट पर उतरे थे। उन्होंने कहा कि कोलंबो के एक एजेंट को उन्होंने कनाडा भेजने के लिए प्रत्येक ने ढाई-ढाई लाख रुपए दिए थे।