नई दिल्ली। प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने लॉन्च से लेकर अब तक पांच लाख होंडा अमेज बेचने की उपलब्धि हासिल की है।
कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसकी लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ की 2013 में पेशकश के बाद से अब तक 5 लाख बिक्री हो चुकी है। यह कार अभी अपनी दूसरी पीढ़ी में है और इसने भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाई है। निजी खरीदारों के बीच इसका ब्राण्ड स्टेटस पसंदीदा है। अमेज़ अभी एचसीआईएल का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसकी कंपनी की बिक्री में 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है।
भारत केंद्रित कार होने के नाते, मेड इन इंडिया अमेज़ राजस्थान स्थित होंडा के तापुकारा प्लांट में बनती है और घरेलू और विभिन्न देशों के निर्यात बाजारों में भी इसकी बिक्री की जाती है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ ताकुया सुमुरा ने कहा कि होंडा अमेज़ की 5 लाख कारें बेचने की उपलब्धि हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस ब्राण्ड के लिए हमारे ग्राहकों ने जो प्यार और अपनापन दिखाया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं और लगातार सहयोग के लिये अपने पार्टनर्स को भी धन्यवाद देते हैं।
होंडा अमेज़ भारत में हमारा रणनीतिक एंट्री मॉडल और हमारे व्यवसाय का मुख्य स्तंभ है। बड़े और छोटे, दोनों शहरों में इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता साबित करती है कि यह प्रीमियम सेडान न केवल ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक है, बल्कि उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर है।