कोटा। राजस्थान के कोटा में इको-रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चंबल नदी में क्रूज का जल्दी ही संचालन किया जाएगा एवं संभवत अगले साल मार्च माह से पहले कोटा में चम्बल नदी में क्रूज चलने लगे।
कलक्टर ओपी बुनकर ने एक बैठक में कंसलटेंट संस्था एसआईटीई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार-विमर्श करने के बाद कहा कि वह इस मामले में ड़िटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करे ताकि चम्बल नदी में क्रूज का संचालन प्रारम्भ कर वाटर स्पोर्टस व ट्यूरिज्म को बढ़ावा दिय जा सके।
बुनकर ने कहा कि कोटा में चंबल नदी में अगले साल के मार्च महीने से पहले उसका संचालन प्रारंभ कर दिया जाना चाहिए और इसके लिए सभी तैयारियों को जल्दी से जल्दी मूर्त रूप दे दिया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कोटा (उत्तर) से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और राज्य के नगरीय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने चंबल नदी में वाटर स्पोर्ट्स और टूरिज्म को बढ़ावा देने की गतिविधियां शुरू करने के निर्देश स्थानीय जिला प्रशासन को दिए थे और उन्होंने यह भी कहा था कि चंबल नदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसमें क्रूज का संचालन एक बेहतर माध्यम हो सकता है। इसलिए स्थानीय के साथ बाहरी पर्यटकों को लुभाने के लिए चंबल नदी में शीघ्र से शीघ्र क्रूज का संचालन आरम्भ किया जाना चाहिए।