जैसलमेर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित तनोट माता मंदिर में आज दर्शन किए। शाह जैसलमेर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकाप्टर से सुबह साढ़े नौ बजे तनोट माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
उन्होंने मन्दिर परिसर में ही पर्यटन विभाग के बार्डर टूरिज्म विकास केंद्र की आधारशिला रख भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्रोच्चारण के साथ वहां शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह अतिरिक्त महानिदेशक पी वी रामशास्त्री, महानिरीक्षक डेविड लालरिंगसा उपमहानिरीक्षक असीम व्यास एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले उनके तनोट माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर स्थित विजय स्तंभ पर बीएसएफ जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शाह ने विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बीएसएफ की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बीएसएफ के अधिकारियों को फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। इसके बाद वह तनोट माता मंदिर से जैसलमेर आए और जैसलमेर हवाई अड्डे से जोधपुर के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि तनोट माता मंदिर के लिए नीति आयोग द्वारा 17.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। जिससे सैलानियों के लिए इस इलाके में पर्यटन के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। जिसमे सैलानियों के लिए बीएसएफ की ओर से डोक्यूमैंटरी हथियार प्रदर्शनी, फोटो गैलरी, मोर्टार, युद्ध में प्रयुक्त वाहन, दुश्मन देश की टेकें आदि प्रदर्शनी के लिए लगाई जाएगी।