बूंदी/जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमों के नेताओं के बीच बयानबाजी बढ़ने लगी है और खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को इशारों में कहा कि बाहर की किसी खबर या बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
चांदना बूंदी जिले के हिंडौली में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित कर्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिनों से कई घटनाक्रम पूरे राजस्थान में चल रहे हैं, उनकी परवाह आप लोगों को करने की जरूरत नहीं है। ये सब कीचड़ जो है बाहर का है, इसको बाहर ही रहने दो। अपने अंदर घुसने नहीं देना।
उन्होंने कहा कि यहां न किसी की हवा आ रही न यहां से किसी की हवा जा रही, मस्त रहो। बाहर की किसी खबर से, बाहर की किसी बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पुष्कर में गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि कलश विसर्जन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान चांदना के खिलाफ नारेबाजी एवं जूते उछालने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों खेमों के लोग एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
इससे पहले सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने जयपुर में मीडया से बातचीत में कहा था कि प्रदेश की जनता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है।
सिर्फ राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा, वर्ना…