नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरीका द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के बेड़े के रखरखाव के लिए विशेष पैकेज दिए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए अमरीकी रक्षा मंत्री से बातचीत कर इस पर भारत की ओर से सख्त आपत्ति जताई है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका ने हाल ही में पाकिस्तान को इन विमानों के रखरखाव तथा मरम्मत के लिए 45 करोड़ डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की थी। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी।
सिंह ने बुधवार को इस बारे में अमरीकी रक्षा मंत्री लाॅयड ऑस्टिन के साथ फोन पर बात की। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत की। बातचीत गर्मजोशी से हुई और सकारात्मक रही। मैंने पाकिस्तान के एफ -16 लड़ाकू विमानों के बेड़े के लिए पैकेज देने के अमरीकी निर्णय पर भारत की चिंता व्यक्त की। भारत-अमरीका साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए अमरीकी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमने सामरिक हितों के साथ साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढाने के बारे में भी चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और उद्योग के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर भी बात की। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच अगले वर्ष होने वाली टू प्लस टू वार्ता का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।