जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई क्षेत्र के जस्सापाड़ा गांव में सूखे बोरवेल में गिरी करीब दो साल की अंकिता को गुरुवार शाम सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता के खेलते समय पूर्वाह्न करीब 11 बजे बोरवेल में गिर जाने के बाद राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरु की गई। अंकिता बोरवेल में करीब सौ फुट नीचे अटकी हुई थी।
एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों के भरसक प्रयत्नों के चलते करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद अंकिता को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अंकिता को बोरवेल से बाहर निकालने में एनडीआरएफ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने अपने हिसाब से बना रखे जुगाड़ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जस्सापाड़ा गांव में कमल सिंह गुर्जर अपने घर के आगे बने 200 फुट गहरे सूखे बोरवेल को मिट्टी से भर रहा था और करीब सौ फुट मिट्टी से भरने के बाद वह पानी पीने के लिए घर के अंदर चले गए और वहां खेल रही अंकिता बोरवेल में गिर गई। उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में जितने भी सूखे बोरवेल हैं उनका सर्वे कराकर खुले बोरवेल को बंद कराया जाएगा।