लंदन। चीन सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल को ब्रिटेन संसद के वेस्टमिंस्टर हॉल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जहां पर महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
बीबीसी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल ने चीन की ओर से पिछले साल ब्रिटेन के सात सांसदों समेत नौ नागरिकों के चीन में प्रतिबंध और उनकी संपत्ति सील करने के कदम की प्रतिक्रिया स्वरूप वेस्टमिंस्टर हॉल में प्रवेश के चीन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
स्पीकर के कार्यालय ने बीबीसी को बताया कि हॉयल ने सुरक्षा मामलों के कारण इस विषय पर टिप्पणी नहीं की। इस बीच, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंध के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं देखी है, जो पहली बार पोलिटिको वेबसाइट पर सामने आई थी।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि एक मेजबान के रूप में, ब्रिटेन निश्चित रूप से राजनयिक प्रोटोकॉल और मेहमानों को प्राप्त करने के उचित तरीके से परिचित है।
बीबीसी ने कहा कि ब्रिटेन की ओर से चीन पर उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाने को लेकर पिछले साल चीन ने सात सांसदों सहित नौ नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था और उनकी संपत्ति जब्त कर दी थी। इसके कारण ब्रिटेन में चीन के राजदूत का संसद में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।
इसकी आंच अब एक प्रतिनिधिमंडल पर आ गई जो है जो महारानी एलिजाबेथ का अंतिम दर्शन करके उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करना चाहता है। ब्रिटेन और चीन के संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं और इस प्रतिबंध से उनके संबंधों में कुछ नया नहीं होने वाला है। चीन के उपराष्ट्रपति के हालांकि सोमवार को महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।