अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अजमेर एवं किशनगढ़ मे रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सांसद भागीरथ चौधरी ने किया।
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल जयसवाल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके लिए उन्हें पहले से ही प्रेरित कर लिया था। रक्तदान शिविर में 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह मोदी जैसे कुशल, परिश्रमी तथा दक्षतापूर्ण कार्यशैली के प्रति कहा जा सकता है क्योंकि 72 वर्षीय लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने युवाओं जैसा जोश व कार्य क्षमता है। मोदी ही देश को विश्व में आगे बढ़ाने में सक्षम है।
मोदी के जन्मदिन पर 50 दिव्यांगों को टीएलएम किटों का वितरण
राजस्थान महिला कल्याण मंडल तथा राष्ट्रीय बौद्धिक सशक्तिकरण संस्थान नोएडा के सहयोग से आज जिले के चाचियावास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पर 50 दिव्यांगों को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) किटों का वितरण किया गया।
अजमेर की पूर्व जिला प्रमुख व भाजपा की प्रदेश महामंत्री सरिता गैना ने मुख्य अतिथि की हैसियत से अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ कार्य करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। संस्था द्वारा बहुत बेहतरीन तरीके से दिव्यांगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि टीएलएम किट बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए सामाजिक न्याय एव अधिकारिकता मंत्रालय के उपक्रम राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्था सिकंदराबाद द्वारा विकसित किया गया है जिसके सहयोग से बौद्धिक दिव्यांगजन अपनी उम्र के अनुसार दैनिक दिनचर्या के कार्य, स्वयं की देखभाल, भाषा ज्ञान, संख्या ज्ञान, सामान्य जानकारी आदि बातें कर पाएंगे। संस्था दो हजार से दिव्यांगजनों के साथ कार्य कर रही है।