अजमेर। कोई भूखा ना सोए की सोच को साकार करने की दिशा में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में 512वीं इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 में जयपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी चौकी ऑफिस में स्थापित इंदिरा रसोई साथ ही कल्याणीपुरा के देवनारायण मंदिर पर भी इंदिरा रसोई शुरू करने पर खुशी जताई। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा व कलेक्टर अंशदीप ने फीता काटकर रसोई का शुभारंभ किया। संभागीय आयुक्त मेहरा ने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी संस्थाओं से जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से लाभान्वित करने के लिए अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनानी, नगर निगम आयुक्त उपायुक्त सीता वर्मा, सचिव पवन मीणा, विजय जैन, शिव कुमार बंसल, पार्षद द्रोपदी कोली, नरेंद्र सत्यावना, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, नरेंद्र तुनवाल, श्याम प्रजापति, गजेंद्र सिंह रलावता, मुनव्वर खान कायमखानी, मनीष सेठी, पूर्व पार्षद अजय तेंगौर, मंजू बलाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं जरूरतमंद उपस्थित थे। वार्ड 62 के क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने अतिथियों की अगवानी की एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।