Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 20 को आंशिक रूप से बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक संख्या 3 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : 20 को आंशिक रूप से बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक संख्या 3

अजमेर : 20 को आंशिक रूप से बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक संख्या 3

0
अजमेर : 20 को आंशिक रूप से बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक संख्या 3

अजमेर। डीएवी शताब्दी स्कूल के सामने की तरफ आदर्शनगर और हटूंडी स्टेशनों के बीच आदर्शनगर यार्ड में स्थित समपार सख्या 3 पर ओवरहोलिंग के पश्चात मशीन द्वारा पेकिंग का कार्य किया जाना है इसलिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बन्द रहेगा। अतः इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आम जन इस अवधि के दौरान आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सुभाषनगर समपार संख्या 01 या अन्य मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।

रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मंगलवार को

अजमेर मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 20 सितम्बर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2022 में यात्री व यात्री सामान तथा रेल सम्पति की सुरक्षा में रेलवे सुरक्षा बल अजमेर की निम्न उपलब्धियां रहीः-

वर्ष 2022 के दौरान रेल सम्पति चोरी के 34 प्रकरणों में संलिप्त 71 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसके कब्जे से 404424 रुपए की रेल सम्पति को जप्त कर रेल राजस्व के नुकसान से बचाया है। त्यौहारी सीजन एवं छुटिटयों में यात्रियों भार का फायदा उठाकर रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध 44 प्रकरणों में 52 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल कीमत 49,81,361 रुपए के 2581 रेल टिकट को जप्त किया गया। जिससे रेल टिकटों की कालाबाजारी में निश्चय ही कमी आएगी।

रेल यातायात के तहत अवैध शराब की तस्करी करने वाले 9 अपराधियों के कब्जे से 2,45,772 रुपए की शराब जप्त की गई व अवैध नशीले पदार्थ लेकर जाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 4.530 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा व 5 किलोगा्रम गांजा की तस्करी करते हुए 02 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुगम, सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लक्ष्य की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सामान की चोरी करने वाले 33 अपराधियों को जीआरपी को सुपुर्द किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को जागरूक करने के लिए ह्यूमन रन ओवर तथा कैटल रन ओवर व चैन पुलिंग की रोकथाम, यात्री विषयक अपराधों के प्रति जागरूक करना आदि के संबंध में प्रतिदिन सम्पूर्ण अजमेर मण्डल में 2249 अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा चुके हैं।

एकल महिला यात्रियों की सुरक्षा की पहल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लॉन्च की गई ‘मेरी सहेली’ अभियान के तहत रेसुब महिला स्टाफ द्वारा कुल 8414 महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाकर रेलवे के प्रति विश्वास को बढावा देता है। पोस्को एक्ट के एक मामले में अपराधी को पकड कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया।

वर्ष 2022 माह अगस्त तक परिजनों से बिछुडे हुए 100 बच्चों को रिस्क्यू कर परिजनों को मिलाने की दिशा में कार्य किया गया है। बाल श्रम एवं मानव तस्करी रोकथाम की दिशा में 02 व्यक्तियों को पकडकर उनके कब्जे से 4 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया है। रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ स्टाफ द्वारा त्तपरता एवं बहादुरी से तीन यात्रियों को रेल दुघर्टना से बचाया है।

सवारी गाडियों एवं रेल परिसर में लावारिस पाए गए 193 सामान (कीमत 25,51,198 रुपए) को यात्रियों की तलाश कर सकुशल लौटाया है। रेल गाडियों की समयबद्धता को कायम रखने के लिए सवारी गाडियों में अनावष्यक रूप से अलार्म चैन पुलिंग करने वाले 712 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे माननीय न्यायालय द्वारा 158995 रुपए जुर्माना किया गया है। रेल यात्रियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हेतु रेलवे हैल्पलाईन नं. 139 रेल मदद व ट्विटर के माध्यम से प्राप्त 2518 शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण करवाया गया है।

महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल नई दिल्ली महोदय द्वारा वर्ष 2022 के दौरान अजमेर मण्डल के 21 बल सदस्यों को अच्छे कार्यो हेतु रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया है एवं तीन बल सदस्यों को उत्कृष्ट सेवा पदक व तीन बल सदस्यों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया है।