सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मांगूसिंह बावली को पुलिस ने फिर से शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
कालन्द्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि सोमवार शाम को मांगूसिंह, तुलसीराम और दशरथ सिंह को गांव में शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को बावली गांव से सूचना मिली कि कुछ लोग जाति विशेष के मंदिर के पास की पंचायत की जमीन पर जेसीबी से सफाई कर रहे हैं।
इस मंदिर के संचालन करने वाले लोगों ने बताया कि इस जमीन पर वे लोग भजन आदि करते हैं। पंचायत की जमीन होने से इस पर पौधे वगैरह भी लगा रखे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि गांव के भुबराम मेघवाल आदि ने बताया कि इन लोगों के द्वारा जेसीबी से कार्रवाई करने पर वे लोग जेसीबी के सामने खड़े हो गए और पुलिस को फोन किया।
मौके पर जाकर पुलिस ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उनका जवाब था कि वो लोग हर साल गांव में सफाई करते हैं। इस साल भी कर रहे हैं। पंचायत की जमीन पर ऐसा करते समय न तो उनके पास पंचायत की अनुमति थी और न ही सरपंच या सचिव साथ थे। गांव में मामला खराब होने की आशंका में तीनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि मांगूसिंह को एक-दो महीने पहले ही अपनी ही पार्टी ने नेता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह के साथ मारपीट की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। तब भी तहसीलदार ने उन्हें पाबंद करके जमानत पर छोड़ा था।