मास्को। रूस के इजेव्स्क शहर के स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में सात बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा 14 बच्चों सहित 24 अन्य घायल हो गए।
रूसी जांच समिति के अनुसार पश्चिमी रूस के उदमुर्ट गणराज्य की राजधानी इज़ेव्स्क के शहर प्रशासन भवन के पास स्थित नंबर 88 स्कूल में हुए हमले में 14 बच्चे और सात वयस्क घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक शूटर ने आत्महत्या कर ली है और उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। समिति ने कहा कि शूटर ने नाजी प्रतीकों एवं एक बालाक्लाव के साथ एक काली टी शर्ट पहन रखी थी।
उसकी पहचान अभीतक नहीं की जा सकी है क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। स्कूल में कुल 982 छात्र और 80 शिक्षक हैं। मृतकों एवं घायलों को छोड़ सभी छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उदमुर्ट गणराज्य के गवर्नर ने सोमवार से तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।