Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अष्टमी पर बाघसूरी के श्री देवरी माता मेले में उमड़े श्रद्धालु - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अष्टमी पर बाघसूरी के श्री देवरी माता मेले में उमड़े श्रद्धालु

अष्टमी पर बाघसूरी के श्री देवरी माता मेले में उमड़े श्रद्धालु

0
अष्टमी पर बाघसूरी के श्री देवरी माता मेले में उमड़े श्रद्धालु


नसीराबाद/ बाघसूरी।
शारदीय नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में अष्टमी को नसीराबाद उपखंड क्षेत्र का सबसे विशाल मेला बाघसूरी गांव की पहाड़ी स्थित देवरी माता मंदिर की तलहटी पर धूमधाम से भरा। परंपरागत परिधान पहने महिला, पुरुष और बच्चों का सैलाब मेले की रौनक में चार चांद लगा रहा था। देवरी माता के जयकारों से समूचा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

अष्टमी के कारण मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने देवरी माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। देवरी माता के मेले में ग्राम नाहरपुरा, न्यारा, बनेवड़ा, झड़वासा, मोतीपुरा भवानीखेड़ा, बुबानिया, धोलादातां, नांदला सहित आसपास क्षेत्र के गांवों से श्रद्धालु झंडों के साथ उमड़े।

श्रद्धालुओं ने देवरी माता के दर्शन कर खीर, चूरमे व नारियल का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की तथा डीजे की धुन पर नाचते गाते मंदिर पर झंडे चढ़ाएं। मेला कमेटी की ओर से मिठाई वितरित की गई। मेले मे सजी दुकानों पर मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की तथा झूले आदि का आनंद उठाया। खान पान की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा।

इस मौके पर मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। इनसे सामाजिक समरसता बढती है। नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को मुख्य आकर्षण बताते हुए कहा कि इसमें न केवल खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हैं बल्कि परस्पर सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है।

इससे पहले विधायक लांबा व पीसीसी सचिव गुर्जर, सरपंच रेशमी देवी काठात, मेला कमेटी अध्यक्ष शंभू लाल पाराशर, पंचायत समिति सदस्य भूली गुर्जर, सरपंच मस्तान काठात आदि ने मेले का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने देवरी माता के दर्शन कर मत्था टेका। मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर व साफा बांधकर अभिनंदन किया।

मेला कमेटी अध्यक्ष पाराशर ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी प्रतियोगिता रहीं जिसमें जिले की कई बड़ी टीमों ने भाग लिया। जगदंबा मेला कमेटी की ओर से भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। भामाशाह शिवप्रसाद काबरा, नेमीचंद सोनी, रामलाल शर्मा, रामकिशन पांडर, लालसिंह रावत, त्रिलोक चंद सोनी, कल्याणमल सेन, पारसमल लुणावत, संदीप कुमार सोनी, कालूराम पाराशर, मानसिंह रावत, गिरधर शर्मा, मुकेश कुमार सोनी, अमोलक सोनी, तेजमल तेली, भारमल बारोडियां, मुकेश कुमार प्रजापति, प्रदीप कुमार गुप्ता, भंवर लाल, आजाद सिंह रावत, अभिलाषा राजोरा, रमेश अग्रवाल, बलवंत सिंह राठौड़, बालकिशन रावत, पिंटू सिंह रावत, गोरांग हल्दार, बाबूसिंह राठौड़ व अंजय कुमार गुप्ता आदि ने भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया।