नई दिल्ली। सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह चीता हेलीकॉप्टर तवांग के अग्रिम क्षेत्र में सुबह नियमित उड़ान भर रहा था कि दस बजे इसमें अचानक कुछ गड़बड़ी आ गई।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दोनों पायलट बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें पास के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दुर्भाग्य से गंभीर रूप से घायल एक पायलट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का उपचार किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।