नसीराबाद। बनेवड़ा संघर्ष समिति ने बाघसुरी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से रिक्त चल रहे टीचर्स के 10 पदों को भरे जाने की मांग करते हुए विद्यालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
गांव के एसएमसी सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्यजनों ने ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए पंचायत स्तर पर सरकार और शिक्षा विभाग को गंभीरता से कदम उठाना चाहिए ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो।
पीओ साहब से निवेदन किया गया कि विभिन्न पंचायत क्षेत्र की स्कूलों की संयुक्त एसएमसी मीटिंग बुलाई जाए। साथ ही आगे की रणनीति बनाकर रिक्त पदों को स्वीकृत कराया जाकर शिक्षकों को शिक्षा सत्र खत्म होने से पहले भरवाया जा सके।
वर्तमान में डेपुटेशन पद्धति से आसपास के स्कूलों से टीचर्स इधर-उधर लगाया जाता है। यह समस्या का स्थाई समाधान नहीं है। रिक्त पदों को भरे जाने से ही स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य संभव है। शिक्षा में सुधार के लिए बनेवड़ा संघर्ष समिति बीतें पांच साल से निरंतर कार्य कर रही है। जनहित के मुद्रों पर कई बार आंदोलन भी कर चुकी है।
स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरवाया जाना ग्रामीण स्कूली बच्चों के हित में मानकर इसके लिए आंदोलन पर उतरने से भी समिति गुरेज नहीं करेगी। संघर्ष समिति ने आस पास के सभी गांवों के ग्रामीणों, एसएमसी सदस्यों से परस्पर एकजुट होकर इस समस्या के समाधान के लिए आगे आने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में बंटी अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत सेन, लालचंद प्रजापत, वासुदेव, घीसू समेत समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।