हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्र को अगवा कर एक बुरी तरह से मारपीट किए जाने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच छह आरोपी फरार हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कॉलेज स्टूडेंट सुभाषचंद्र चबरवाल जाट (22) निवासी बडबिराना के साथ हुई मारपीट की इस घटना में एक आरोपी कृष्ण को राउंडअप कर लिया गया है। पीड़ित सुभाषचंद्र की रिपोर्ट पर दर्ज किए गए मुकदमे में लाला, कृष्ण थोरी, रविंद्र मोठसरा, रमेश थोरी, सुभाष, सतपाल और सोनू नायक आदि नामजद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार एमए (अंतिम वर्ष) के छात्र सुभाष चंद्र को निर्वस्त्र कर बेल्ट, डंडों और प्लास्टिक पाइप से बेतहाशा पीट पीटकर जख्मी कर दिए जाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल होने पर यह मामला उजागर हुआ। मारपीट की यह घटना बकौल सुभाष चंद्र 29-30 सितंबर की रात की है। युवक एक शादीशुदा महिला के साथ 6 माह से संपर्क में था। जब इसका पता महिला के परिजनों को लगा तो उन्होंने युवक को बहाने से फोन कर बुलाया। युवक के गांव पहुंचनें पर अगवा कर लिया तथा नंगाकर पीटा।
दर्ज करवाए मुकदमे में पीड़ित छात्र ने बताया है कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से कुछ अरसा पहले गांव अरडकी निवासी मंजू थोरी से उसकी जान पहचान हुई। रविंद्र मोठसरा की पत्नी मंजू से वह एक दो बार ही 1-2 मिनट के लिए मिला था, जब वह हॉस्पिटल में अपना चेकअप करवाने आई थी।