पेरिस। फ्रांस में गैस की बढ़ती कीमतों के कारण अंतिम संस्कार महंगा हो गया है और अगले वर्ष इसकी कीमतों में एक तिहाई से ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
फ्रांस के न्यूज चैनल बीएफएम टीवी ने ट्रैकिंग सेवा ‘एमपीएफ’ के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार में उपयोग की जाने वाली गैस की कीमत में 15 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
फ्रांस में अंतिम संस्कार की लागत अगले वर्ष कथित रूप से 35 फीसदी बढ़कर औसतन 911 यूरो (887 डॉलर) हो सकती है। गैस की कमी होने से पहले देश में अंतिम संस्कार करने में खर्च 605 से 675 यूरो के बीच आता था।
देश में गैस से अंतिम संस्कार अबतक एक सस्ता विकल्प रहा है और अंतिम संस्कार करने वाली एक बड़ी फर्म (जिसे ऊर्जा सब्सिडी नहीं मिलती हैं) को अंतिम संस्कार में उपयोग की जाने वाली गैस की बढ़ती कीमतों पर बिल पारित होने की उम्मीद कर रहे है।