जोधपुर/जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के जीआरपी ने सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉलिंग के जरिये जयपुर निवासी ऑटो ड्राइवर को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरतपुर के कामा निवासी राहुल उर्फ हुगली मेव (32) एवं रहमान खान उर्फ रहमू (28 एवं थाना नूंह सदर हरियाणा निवासी हैदर अली मेव (28) के रूप में की गई है। जोधपुर जीआरपी एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को जालसू रेलवे स्टेशन पर अल सुबह जयपुर के गोपालबाड़ी निवासी ऑटो ड्राइवर गोपाल सिंह का शव मिला था।
मृतक गोपाल सिंह के पास एक सुसाइड नोट मिला। जिसके अनुसार सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो कॉल करके उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पे गए थे। बाद में अलग अलग मोबाइल नंबर से सीबीआई अफसर संजय अरोड़ा एवं यूट्यूब मैनेजर बंन कर लगातार धमकियां दी जा रही थी। धमकियों से आहत होकर पीड़ित ने ट्रेन के आगे कूद अपनी जान दे दी। मृतक गोपाल सिंह जयपुर के गोपाल बाड़ी क्षेत्र में चार वर्ष से पत्नी में बच्चे के साथ रहकर ऑटो चला रहा था।
इसके लिए गठित टीम द्वारा ब्लैकमेल करने वाले मोबाइल नंबरों तथा लाभान्वित बैंक खातों एवं रुपए ट्रांसफर करवाने में प्रयोग किए गए विभिन्न पेमेंट गेटवे का गहनता से विश्लेषण किया, टीम ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम पश्चिम बंगाल, भरतपुर व अलवर में आरोपियों की तलाश की। टीम द्वारा 10-15 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर कैंप कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से इन तीनों आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है।