हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला अंतर्गत श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे 62 पर गोलूवाला थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई।
गोलूवाला थाना अधीन कैंचियां पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई कृष्णलाल ने बताया कि दोपहर में कैंचियां-सूरतगढ़ के बीच चक 34 एमओडी मोड़ के पास सूरतगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर उड़ा दिया। टक्कर इतनी जोर से हुई कि मोटरसाइकिल और उस पर सवार दंपती सड़क से काफी दूर झाड़ियों में जा गिरे। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक दंपती की पहचान सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव निरवाना निवासी चंद्रसिंह रायसिख (45) और राजेंद्रकौर (42) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को मौके की कार्रवाई के बाद गोलूवाला के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद पति-पत्नी के शव परिवार वालों को सौंप दिए। फॉर्च्यूनर चालक पर तेजी और लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है
ट्रक में बनाए विशेष खांचे में 45 लाख की अवैध शराब बरामद
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक ट्रक जब्त कर उसमें विशेष रूप से बनाए हुए खांचे में लगभग 45 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर डबली राठान टोल नाका के पास कल शाम को पुलिस ने संदेह के आधार पर इस ट्रक को काबू किया। ट्रक की बॉडी में विशेष रूप से बड़े साइज का ढांचा बनाया हुआ है। यह खांचा दूसरी तरफ से देखने पर दिखाई नहीं देता। खांचे को बनाने के लिए लोहे की एक बड़ी चद्दर को वेल्डिंग से फिट किया हुआ है।
ट्रक के केबिन और बाडी के बीच बने इस ढांचे में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 480 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक ट्रक के चालक डूंगरा राम को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह अमृतसर (पंजाब) से शराब ट्रक में छिपाकर जोधपुर ले जा रहा था। अंग्रेजी ब्रांड की शराब का मूल्य लगभग 45 लाख रुपए आंका गया है।