अजमेर। सेठ श्री धनश्याम बोदूराम सैनी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को राधे-रानी गार्डन में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 200 युनिट रक्त संग्रहण हुआ।
मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार कच्छावा ने बताया कि सुबह से अपराहन तक चले रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। सबसे पहले रक्तदान करने वालों में अमित, भानू टांक, कुलदीप टांक, प्रदीप कच्छावा, योगेश मौर्य, जय भाटी, राहुल चौहान तथा महिलाओं में पूजा भाटी, शिखा शर्मा, भारती टांक, मिथलेश शर्मा शामिल थे।
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मेडीकल टीम व जयपुर से रामलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने सहयोग किया। सडक सुरक्षा सोसाइटी व भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। युवा मार्बल उद्यमी चन्द्रकान्त सैनी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इसमें युवावर्ग ने बढ-चढ उत्साह से भाग लिया।
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में धनश्याम सैनी, चन्द्र कांत सैनी, संगीता सैनी, गौरव सेनी, राजेश भाटी, गोपीकिशन जादम, पार्षद रजनीश चौहान, अरुण शर्मा, चन्दशोखर मौर्य, सतीश सैनी, गणेश टांक, सुलोचना कच्छावा, नेहा अलुदिया, मदन सैन, मनीष मारोठिया आदि भी उपस्थित रहे।