अजमेर। केन्द्रीय संस्दीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कांग्रेस को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, भारत तो मोदी के नेतृत्व में मजबूती के साथ जुड़ा है।
मेघवाल आज गुलाबबाडी में विधायक फण्ड से 75 लाख की लागत से नवनिर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे। मेघवाल ने अजमेर शहर भाजपा की ओर से स्वागत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय देश में कांग्रेस बिखरी हुई है।
कांग्रेस को भारत जोडों यात्रा के बजाय कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दो खेमों में बंटी है।
उन्होंने कहा कि गहलोत कुर्सी बचाने और पायलट कुर्सी हथियाने में जुटे हैं। प्रदेश का विकास अवरूद्ध है। विकास अवरूद्ध होने से ला एण्ड आर्डर बिगड़ जाता है और अत्याचार बढ़ने लगते हैं। राजस्थान में यही हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी देश को पहले मानती है। कुर्सी की सत्ता देश के विकास के लिए है। गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूती के साथ जीतेगी।
अजमेर पहुंचने पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल, शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा सहित सैंकडों कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नया स्वास्थ्य भवन के लिये अनीता भदेल ने विधायक फण्ड से बजट मंजूर किया था, यह उनके अजमेर दक्षिण विधानसभा बना है।
भाजपा से निष्कासित नेताओं की वापसी के लिए होगी रायशुमारी
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी से पहले उस व्यक्ति विशेष के विषय में रायशुमारी के बाद ही रिपोर्ट तैयार होगी और वह रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां को सौंपी जाएगी। उसके बाद ही अंतिम निर्णय होगा।
अजमेर आए केंद्रीय मंत्री एवं संगठन में अनुशासन समिति घर वापसी मामलों के संयोजक अर्जुन मेघवाल ने पत्रकारों से कहा कि संगठन में वापसी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर मंथन होगा। जिला कमेटियों से एवं स्थाई नेताओं से भी उस नेता के विषयक सलाह मशवरा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उस रिपोर्ट को प्रदेशाध्यक्ष को सौंपकर बाद में ही उस नाम विशेष पर अंतिम निर्णय होगा।
मेघवाल ने कहा कि घर वापसी से पहले उन कारणों को भी समझा जाएगा जिसके कारण संगठन से निष्कासन हुआ और वर्तमान में संगठन के प्रति कैसी और कितनी निष्ठा है, क्या उसका जन आधार है इन सब पहलुओं पर चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मेघवाल आज अजमेर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया तथा पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।