Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न, विजेता पुरस्कृत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न, विजेता पुरस्कृत

राजस्थान राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न, विजेता पुरस्कृत

0
राजस्थान राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न, विजेता पुरस्कृत

अजमेर। अजमेर में आयोजित राजस्थान राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप सत्र 2022 में 20 जिले व भारतीय खेल प्राधिकरण के दल सहित 168 खिलाड़ियों ने लगभग 25000 रुपए की कुल प्राइस मनी की 6 स्पर्धाओं में भाग लिया।

11, 13 व 15 वर्ष के बालक बालिकाओं के बीच 8 अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेबल पर दो दिन में कुल 351 मैच खेले गए। 11 वर्ष आयु बालिका वर्ग में जयपुर की मानवीका सिंह प्रथम, भीलवाड़ा की पूर्वांशा सिंह द्वितीय तथा जयपुर की आदिश्री दसूंधी व बीकानेर की कृष्णा जोशी ने संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया।

11 वर्ष आयु बालक वर्ग में जयपुर में क्लीन स्वीप कर चारों स्थानों पर कब्जा किया। इसमें प्रथम भावित सिंह बिष्ट, द्वितीय विहान टाक तथा संयुक्त तृतीय स्थान पर समृद्ध बागड़ा व आराध्य शेखावत रहे।

13 वर्ष आयु बालिका वर्ग में भारतीय खेल प्राधिकरण की समृद्धि व्यास प्रथम, कोटा की प्रियांशी शर्मा द्वितीय तथा जयपुर की मानवीका सिंह व राधिका सोनी संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे।

13 वर्ष आयु बालक वर्ग में कोटा के भावेश पूनिया प्रथम, जयपुर के आरव आचार्य द्वितीय तथा चूरू के शहजाद खान व हर्षवर्धन सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के क्वालीफाइंग लीग व स्टेज टू के मेन ड्रॉ मैच खेले गए। बालिका वर्ग में प्रथम आद्या सिन्हा जयपुर, द्वितीय समृद्धि व्यास, भारतीय खेल प्राधिकरण संयुक्त तृतीय जयश्री पारीक चूरू व प्रियांशी शर्मा कोटा रहे।

बालक वर्ग में लक्ष्य तोषनीवाल कोटा प्रथम, अबीर लीला जयपुर द्वितीय तथा अरमान बांठिया बीकानेर व दिव्यश सोनी जयपुर संयुक्त तृतीय रहे।

11 वे 13 वर्ष के पारितोषिक वितरण में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व उद्योगपति रवि तोषनीवाल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस हनीफ मोहम्मद थे। 15 वर्ष के विजेताओं को पुरस्कार राज्य टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व पूर्व खेल अधिकारी कपिल मिर्धा के विशिष्ट आतिथ्य में प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के चीफ रैफरी हीरा लाल वर्मा ने बताया की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के वेन्यू डिसाइड होने के बाद डबल्स की प्रतियोगिताएं भी अजमेर में कराए जाने का प्रावधान है। इस अवसर पर राज्य संघ के सचिव धनराज चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष 19 वर्ष व सीनियर वर्ग की अंतर जिला टीम चैंपियनशिप व एकल चैंपियनशिप नवंबर माह में झुंझुनूं में आयोजित की जाएंगी। संघ के कोषाध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि इस वर्ष से बालक व बालिका दोनों को आयु वर्ग के अनुसार समान पुरुस्कार राशि प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर राज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल मोहन, भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक सत्यनारायण पारीक व सुमन पारीक, पूर्व जिला खेल अधिकारी प्रवीण ओझा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के टेबल रेफरी जयपुर के प्रदीप सिंह व पाली के किशन गहलोत थे।

समारोह का संचालन राजस्थान कि तकनीकी समिति के चेयरमैन डॉक्टर अतुल दुबे ने किया जिन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 3 रैंकिंग व स्टेट चैंपियनशिप में अर्जित किए गए कुल रैंकिंग पॉइंट्स के आधार पर राज्य टीम का सलेक्शन होता है जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती है।