नई दिल्ली। सेना का एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर आज अरूणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार पांच में से चार कर्मियों की मौत हो गई।
सेना के अनुसार दुर्घटना सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर हुई और उस समय हेलिकॉप्टर अरूणाचल प्रदेश के उपरी सियांग जिले में उडान भर रहा था।
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए वायु सेना और सेना की संयुक्त बचाव टीमों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें एक एमआई -17 और दो उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर तथा सेना की तीन टुकड़ियां शामिल थी।
सेना की ओर से बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में पांच व्यक्ति सवार थे जिनमें से चार के पार्थिव शरीर मिल गए हैं। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है।