अजमेर। राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने साफ शब्दों में कहा है कि अजमेर से राजस्थान राजस्व मंडल कहीं नहीं जा रहा है।
जाट ने आज यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि प्रकरणों की पेन्डेंसी कम करने के लिए सरकार की ओर कुछ प्रयास किए जाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि राजस्थान मंडल का विघटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोग भ्रमित करने का काम कर रहे है लेकिन समझौते में अजमेर को मिले राजस्व मंडल को क़ही नहीं ले जाया जा रहा और न ही इसके विघटन का सवाल है।
जाट ने कहा कि हमें अभिभाषकों का भी फीडबैक मिला जिसमें कुछ चंद लोगों द्वारा भ्रमित अथवा गुमराह किए जाने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ तथा जयपुर में काम कर रहा है। राजस्थान राजस्व मंडल में भी 65 हजार से ज्यादा प्रकरण लम्बित है, सरकार लम्बित प्रकरणों को निपटाने की सोच रखती है लेकिन अजमेर के राजस्व मंडल से कोई छेडछाड नहीं की जा रही।