पुष्कर। तीर्थराज पुष्कर में 26 अक्टूबर से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में के संत, महन्त, महात्माओं को आमंत्रित किया है।
समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पुष्कर राज के विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के महात्माओं के अलावा कथा में बाहर से भी महन्त, पीठाधीश्वर, जगद्गुरु एवं महामण्डलेश्वर भी पधारेंगे, समिति ने सभी को आमंत्रित किया है। समिति संयोजक ओमप्रकाश अर्चना शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खंडेलवाल धर्मशाला में होगा। कथावाचक पंडित गौरव व्यास भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे।
शर्मा ने बताया कि जोधपुर से सैन भक्ति पीठ के पीठाधी़श्वर सैनाचार्य स्वामी अतलानन्दाचार्य, जगद्गुरु रामचंद्राचार्य, गया पीठ के युवराज वेंकटेश प्रपन्नाचार्य, बूढ़ा पुष्कर लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी जनार्दनाचार्य, रम्या राम आश्रम के महन्त रमाया राम महाराज, गिरिशानन्द आश्रम के महन्त रामानन्द गिरि, भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी गजानन बाबा, जयनाथानन्द, रामसखा आश्रम के महन्त नन्दशरण महाराज, सिद्देश्वर गौ शाला के महन्त राम बालकदास गोवर्धन, चित्रकूट आश्रम के संत पाठक जी, बामदेव आश्रम के मधुसूदन दास समेत विभिन्न आश्रमों व धर्माचार्यो को भी न्यौता दिया है।