शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात को मृतक हिंदू कार्यकर्ता हर्ष के सीगहट्टी स्थित आवास पर जाकर उसके परिवार को कथित रूप से धमकी दी। यह जानकारी उसके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को दी।
हर्ष की बहन अश्विनी के कहा कि चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं अपने घर से बाहर निकली तो देखा कि कुछ बाइक सवार इलाके में घूम रहे थे। उनमें से एक मेरे घर के पास आकर धमकी भरा इशारा किया। जब मैं उनके नजदीक गई तो वे भाग गए।
उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनका परिवार खौफ में जी रहा है। उन्होंने कहा कि हर्ष की चाकू घोंपकर हत्या किए हुए आठ महीने भी नहीं हुए हैं और वे हमारे घर के सामने आकर हमें धमकी दे रहे हैं। मेरा परिवार डर के साये में जी रहा है, हम नहीं जानते कि ऐसी स्थिति में कैसे जीना है, इसलिए मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए।
यह घटना अश्विनी और 10 अन्य लोगों द्वारा 24 अक्टूबर को कथित रूप से सैयद परवेज की एक इनोवा कार की हेडलाइट क्षतिग्रस्त करने के बाद की है जिसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
हालांकि, अश्विनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पुछा कि क्या एक महिला द्वारा किसी के कार को नुकसान पहुंचाना संभव है? मेरे भाई को लोगों ने धर्म के नाम पर मार डाला। इसके बावजूद मैंने मुस्लिम समुदाय को दोषी नहीं ठहराया बल्कि केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने मेरे भाई की हत्या की थी। पुलिस ने बीती रात की घटना को संज्ञान में लिया है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।