आबूरोड। आदिवासी बहुल जायदरा ग्राम पंचायत के उपला टांकिया की क्यारीफली में शनिवार को एक गरीब परिवार की खरीफ की फसल में आग लग जाने से करीबन 15 क्विंटल मक्का जलकर राख हो गई। मक्का के अलग बिखरे छिलकों के सिंगारी से संपर्क हो जाने पर आग आगे बढ़ती गई और खलिहान तक जा पहुंची।
शनिवार को सूर्योदय से पूर्व जायदरा ग्राम पंचायत के उपला टांकिया निवासी क्यारी फली निवासी कीरीयाराम पुत्र गुंजाराम गमेती के घर के पास स्थित खेत में ऊपज की करीबन 15 क्विंटल मक्का की पैदावार सिलके युक्त एकत्रित कर रखी थी।
समीप ही मक्का से अलग किए हुए छिलके पड़े थे जिनमें चिंगारी संपर्कित हो जाने से धीरे-धीरे आग आगे बढ़ी और एकत्रित मक्का की पैदावार के खलिहान तक चली गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच एकत्रित मक्का का संपूर्ण खलिहान दहक उठा और 15 क्विंटल खाद्यान्न जलकर राख हो गया।
खून पसीना एक कर तैयार फसल को धू धू जलता देख गरीब आदिवासी परिवार के सदस्यों के होश उड़गए। गरीब परिवार को चिंता सताने लगी है कि भविष्य में उदर पूर्ति और भरण पोषण कैसे संभव हो पाएगा। व्याकुल परिवार के सदस्यों का उपज जलने से रो रो कर बुरा हाल हो गया है।