अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक नवम्बर शाम को अजमेर के पुष्कर पहुंचकर पुष्कर मेला-2022 का शुभारम्भ करेंगे तथा पवित्र सरोवर में दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय विशेषाधिकारी डा. देवाराम सैनी द्वारा जारी कार्यक्रम में गहलोत डबोक हवाईअड्डे से 3 बजे उड़ान भरकर 3.45 पर किशनगढ हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से 4.15 पर पुष्कर पहुंचकर मेले का शुभारम्भ करेंगे। गहलोत शाम को पुष्कर सरोवर पर दीपदान में भाग लेकर किशनगढ होकर जयपुर लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री के तीन घंटे के पुष्कर प्रवास के दौरान अजमेर प्रशासन ब्रह्मा मंदिर गैन्ट्री प्लाजा एवं रैम्प के लोकार्पण के साथ सैलानियों के लिए हैलिकाप्टर राइडिंग का शुभारम्भ उनके हाथों कराने की तैयारी में है लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इनका कहीं कोई उल्लेख नहीं है। बताया जा रहा है कि गैन्ट्री प्लाजा योजना मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के समय अर्द्धरूप से लोकार्पित हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर प्रशासन की ओर से पुष्कर मेला आमन्त्रण कार्ड में पुष्कर मेला ध्वजारोहण मेला मैदान पर सुबह 10 बजे होना बताया है जबकि मुख्यमंत्री शाम को पुष्कर पहुंचेंगे। पुष्कर मेला शुभारम्भ की परम्परा सुबह की ही रही है जब विधिवत पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण कर मेले का आगाज होता आया है।