अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 के उदघाटन अवसर पर मंगलवार को पुष्कर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अजमेर माली समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन करने पर माली समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया।
प्रदेश माली महासभा के महामंत्री महेश चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहास निर्णय लेते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन किया है। इससे माली समाज के आगे बढने तथा विकास की मुख्यधारा में आने का मार्ग प्रशस्त होगा।
माली समाज के गणमान्यजनों ने मुख्यमंत्री गहलोत के पुष्कर आगमन पर बोर्ड के गठन को लेकर खुशी जताई तथा माला व साफा पहना उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पुष्कर सरोवर के तारिणी घाट दीपदान किया गया।
पुष्कर मेले के शुभारंभ पर महाआरती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ माली समाज के ताराचंद गहलोत, महेश चौहान, चेतन सैनी, हेमराज सिसोदिया, ममता चौहान, ओम सांखला, हेमराज खारोलिया, प्रदीप कच्छावा, नवीन कच्छावा, अनीश मारोठिया, भूपेंद्र चौहान, वीर सिंह चौहान, नरेंद्र तुनवाल, रूपचंद महावर, बाबूलाल दगदी, कैलाश चौहान, रूपचंद मारोठिया समेत बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 : दीपदान से जगमगा उठा पुष्कर सरोवर